चेन्नई हवाई अड्डे पर 61.75 लाख का सोना जब्त, श्रीलंका की दो महिलाएं गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में चेन्नई के अन्ना अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क इकाई ने मंगलवार को श्रीलंका के कोलंबो से आई दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर उनसे 1.33 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 61.75 लाख रुपये है।

दो महिलाओं से  61.75 लाख का सोना बरामद (फाइल फोटो)
दो महिलाओं से 61.75 लाख का सोना बरामद (फाइल फोटो)


चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के अन्ना अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क इकाई ने मंगलवार को श्रीलंका के कोलंबो से आई दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर उनसे 1.33 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 61.75 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें | भारत में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया करोड़ों को सोना जब्त, छह गिरफ्तार, जानिये कैसे हुआ पर्दाफाश

सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोलंबो से आई तीन श्रीलंकाई महिलाओं और एक भारतीय महिला यात्री की तलाशी ली गई। 

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

तलाशी में उनके अंडर गारमेंटस और मलाशय में रबर के पेस्ट के रूप में सोना छिपा हुआ मिला। सोने का वजन 1.33 किलोग्राम है और उसकी कीमत 61.75 लाख रुपये है।(वार्ता)










संबंधित समाचार