Andhara Pradesh: कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 7 लोगों की हुई मौत

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर में आग लग गई है। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर..

कोविड केयर सेंटर में आग
कोविड केयर सेंटर में आग


आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा स्थित एक कोविड सेंटर में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 20 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है।

यह भी पढ़ें | Andhra Pradesh: निवर्तमान राज्यपाल को विदा करने खुद हवाई अड्डे पहुंचे जगन मोहन रेड्डी; पैर भी छुए

ये हादसा होटल स्वर्ण पैलेस में हुआ है। यहां करीब 40 लोग मौजूद थें, इसमें 30 कोरोना मरीज और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ था। फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। घायलों को इलाज के लिए पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में तालाब में डूबने से छह लोगों की मौत

विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर बी श्रीनिवासुलु ने बताया, 'सुबह करीब 5:09 बजे आग लगने की सूचना मिली, 25-30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। यहां मौजूद 15-20 लोगों को बचाया गया है और उन्हें दूसरे निजी अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली कर दिया है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
 










संबंधित समाचार