मुंबई: KEM अस्पताल से लापता कोरोना रोगी का रहस्य सुलझा, मुर्दाघर से शव बरामद
मुंबई के KEM अस्पताल से लापता 70 वर्षीय कोरोना रोगी सुधाकर माधवराव खाड़े का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। सुधाकर का शव मुर्दाघर से बरामद कर लिया गया है। जानिये, क्या है पूरा मामला..
मुंबई: केईएम अस्पताल से लापता 70 वर्षीय कोरोना मरीज सुधाकर माधवराव खाड़े का शव आखिरकार मुर्दाघर से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 19 मई को सुधाकर खाड़े अस्पताल से अचानक गायब हो गये थे और अस्पताल के कर्मचारियों ने खाड़े के दामाद अंकुश जाधव को इसकी सूचना दी थी।
कोरोना मरीज सुधाकर को 14 मई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद 18 मई को स्वास्थ्य को बिगड़ते देख रोगी को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था, 25 मई को सुधाकर खाड़े के दामाद ने भोईवाड़ा पोलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें |
Corona in Mumbai: कोरोना की लहर पर महाराष्ट्र सरकार सख्त, अब मुंबई आने वाले लोगों के लिए लागू होंगे ये नियम
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की पूरी जांच करने पर यह पता चला कि शव को मुर्दाघर ले जाया गया है। हालांकि, इसका कोई रिकॉर्ड दर्ज नही था। जानकारी अनुसार पुलिस और केईएम अधिकारियों की दो दिन की तलाश के बाद शव को खोज निकाला गया। पुलिस ने तुरंत मृतक सुधाकर खाडे के दामाद अंकुश जाधव को बुलाया, जिन्होंने उसके शव की पहचान की।
कई घंटे बीत जाने के बाद अस्पताल ने परिवार से आग्रह किया कि वह शव का तुरंत अंतिम संस्कार करें। जाधव और बीएमसी अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर के बाद सुधाकर खाडे के शव का अंतिम संस्कार किया। बता दे कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी इस मामले को उठाया था और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी ।
यह भी पढ़ें |
Corona Cases Hike: कोरोना केस के बढ़ते मामले के बाद इस राज्य में अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां लागू हुई सख्ती