महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 87 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 87 नए मामले मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 87 नए मामले मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई में कोविड के 19 मामले मिले हैं जबकि पुणे शहर और सांगली जिले में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।
एक दिन पहले राज्य में 37 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Scare: इंदौर में ‘कोविड 19’ से संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
राज्य में मार्च 2020 से कोविड-19 के कुल मामले 81,72,287 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1,48,566 पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में 14 से 20 दिसंबर के बीच कोविड के 46 मामले मिले थे जबकि 21 से 27 दिसंबर के बीच संक्रमण के 267 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
राज्य में ओमीक्रोन के नए जेएन.1 उपस्वरूप के अबतक 10 मामले मिले चुके हैं जिनमें से पांच ठाणे शहर में, दो पुणे में और एक-एक मामला अकोला शहर तथा सिंधुदुर्ग जिलों में मिला है।
यह भी पढ़ें |
US COVID-19 Update: अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों के पार, बढ़ी मरने वालों की संख्या
फिलहाल ओमीक्रोन का ‘एक्सबीबी.1.16’ उपस्वरूप प्रमुख रूप से फैला हुआ है। इस उपस्वरूप से कुल 1972 लोग संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस उपस्वरूप से 19 मरीज़ों की मौत हुई है।
राज्य में मंगलवार शाम से 10,864 नमूनों में कोरोना वायरस की जांच की गई है।