राष्ट्रपति चुनाव में हुई 99 फीसदी वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव में 99 प्रतिशत वोटिंग हुई है, यह जानकारी रिटर्निंग आफिसर अनूप मिश्र ने दी।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में 99 प्रतिशत वोटिंग हुई है, यह जानकारी रिटर्निंग आफिसर अनूप मिश्र ने दी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई थी और शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान देश के अलग-अलग प्रदेश में वोटिंग प्रक्रिया हुई। रिटर्निंग
यह भी पढ़ें |
साबरमती आश्रम से शुरू होगा मीरा कुमार के प्रचार-प्रसार का सिलसिला..
आफिसर अनूप मिश्र ने बताया कि 9-10 राज्य ऐसे हैं जहां 100 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अगर ओवर ऑल प्रतिशतता देखी जाए तो 98-99 प्रतिशत वोटिंग हुई।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति चुनाव: चेन्नई पहुंचे रामनाथ कोविंद, सभी राजनीतिक दलों से मांगा समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 20 जुलाई को मतगणना होगी। 20 जुलाई को तय हो जाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे।