नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में सड़क पर बड़ा पेड़ गिरा, कई कारें दबकर चकनाचूर

डीएन ब्यूरो

थोड़ी देर पहले करोल बाग इलाके में भयंकर आंधी-तूफान आया है। फिर जमकर हुई बारिश में ओले भी पड़े हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



नई दिल्ली: करोल बाग इलाकेके पूसा रोड के किनारे करोल बाग और राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के बीच में पीलर नंबर 122 के पास एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। जिससे कई कारें दबकर चकनाचूर हो गयी।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली में हल्की बारिश के आसार, जानिये मौसम का हाल

साथ ही मजदूरों के साइकिल-रिक्शा भी दबकर मलबे में तब्दील हो गये हैं।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: राजस्थान के कई क्षेत्रों में‘आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका, ओरेंज’ अलर्ट जारी, जानिये मौसम का हाल










संबंधित समाचार