Maharajganj News: महिला अधिकारी के साथ ऑफिस में अभद्रता, तोड़फोड़; सभासद समेत आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज
महराजगंज जनपद में महिला अधिशासी अधिकारी के साथ कार्यालय में अभद्रता और तोड़फोड़ को लेकर एक सभासद समेत आधा दर्जन लोगों मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद में महिला अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और अभद्रता करने के मामले में शुक्रवार सुबह एक सभासद समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 19 मार्च बुधवार को पनियरा नगर पंचायत के महिला अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में वार्ड नंबर 13 रानी लक्ष्मीबाई नगर के सभासद राजू पाल अपने दर्जन भर सभासदों के साथ घुस गए और तोड़-फोड़ कर डाली। आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले अपने वार्डों में गलत तरीके से आवास पास कराने की दबाव डालने लगे और महिला अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही के साथ गाली गलौच के साथ अभद्रता करने लगे। साथ ही साथ कार्यालय से सरकारी दस्तावेज लूट कर भाग गये।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: पनियरा में दिनदहाड़े दवा की दुकान पर हमला, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि जिस वक़्त उनके साथ अभद्रता की गई, उस वक़्त उनके कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर अराजक तत्वों ने कार्यालय में धावा बोल दिया।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर पनियरा पुलिस ने सभासद राजू पाल वार्ड नंबर 13 रानी लक्ष्मीबाई नगर समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा अपराध संख्या 0083/2025 के तहत धारा 191(2), 352, 351(2), 324(4), 132, 304(2) में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियो की धरपकड़ में जुटी हुई है। वहीं पनियरा नगर पंचायत में दिन दहाड़े हुए इस कांड को लेकर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
UP News: ठूठीबारी क्षेत्र में भैंस तस्करी की कोशिश नाकाम, तीन आरोपी हिरासत में