Pornography Case: पोर्न फिल्म बनाने के केस में राज कुंद्रा को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन के लिये भेजा जेल
पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मूसीबतें बढ़ती जा रही है। अदालत ने आज राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
![राज कुंद्रा को किला कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2021/07/27/a-court-in-mumbai-sends-raj-kundra-and-ryan-thorpe-to-judicial-custody-for-14-days-in-the-pornography-racket-case/60ffbf0a59529.jpg)
मुंबई: अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजसनेसमैन राज कुंद्रा की मूसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई के किला कोर्ट में राज कुंद्रा की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी। कोर्ट में राज कुंद्रा और उसके एक अन्य साथी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Raj Kundra Pornography Case: पोर्न फिल्में बनाने के केस में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, 27 जुलाई तक रहना होगा जेल में
पोर्नोग्राफी केस केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा के वकील ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी। इसमें कहा गया था कि मामले की जांच खत्म हो गई है, इसलिये राज को अब जमानत दी जानी चाहिए। पुलिस ने कोर्ट से राज कुंद्रा की कस्टडी की मांग की और मामले में जांच को जारी रहने की बात कही। जिसके बाद कोर्ट ने राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस ने राज के अलावा कई और लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Drug Case: भारती सिंह और उनके पति हर्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जानिये ताजा अपडेट
अश्लील फिल्म बनाने और इसका कारोबार करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और रायन थॉर्पे को 19 जुलाई की देर रात गिरफ्तार किया था। अदालत ने गिरफ्तारी के बाद राज को 23 जुलाई तक और उसके बाद 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। मामले में आज फिर सुनवाई हुई, जिसके बाद राज कुंद्रा को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया।