दरोगा के ऊपर दर्जन भर लोगों ने किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 49 में तैनात एक उपनिरीक्षक के साथ दर्जन भर लोगों ने मारपीट कर उनका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, तथा वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 49 में तैनात एक उपनिरीक्षक के साथ दर्जन भर लोगों ने मारपीट कर उनका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया, तथा वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर- 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि थाना सेक्टर 49 में तैनात उप-निरीक्षक प्रदीप गुमशुदगी के मामले में जांच के लिए थाने से निकले थे। उन्होंने बताया कि उनका आरोप है कि सेक्टर 49 चौराहे के पास एक टेंपो (छोटा हाथी) के चालक ने रास्ता अवरुद्ध कर रखा था।
यह भी पढ़ें |
यूपी में बेटे की हत्या के मामले में महिला ने बहू के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
उन्होंने टेंपो चालक से कहा कि वह टेंपो हटा दे, तो टेंपो में सवार तीन चार लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। इन लोगों ने अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया, तथा करीब दर्जन भर लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उनका गला दबाया, उनकी वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उपनिरीक्षक की जान बचाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत उपनिरीक्षक ने राजेंद्र शर्मा, हिमांशु ,अंशु, सुमित और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में भारतीय दंड संहिता की धारा 147 ,148, 149, 307, 332 ,353, 186, 504 506 तथा अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें |
Noida: महिला ने जबरन घर में घुसकर मारपीट के विरोध में मकान मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज