Ballia: जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से किसान की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में जिला कृषि विभाग के सभागार में हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट। नगरा थाना

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बलिया: जिला कृषि विभाग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे एक किसान द्वारा किसानों (Farmers) को सम्बोधित करते समय हार्ट अटैक आने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | क्रिकेट खेलते समय इंजीनियर पिच पर ही गिरा, हार्ट अटैक से मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सरैया निवासी 65 वर्षीय जयप्रकाश यादव (Jayprakash Yadav) कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। जयप्रकाश नींबू की बागवानी कर लाभ अर्जित करने की जानकारी साझा कर रहे थे। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। 

यह भी पढ़ें | Prayagraj: चलती कार में हार्ट अटैक से शख्स की दर्दनाक मौत, हाथ से पकड़ा हुआ था स्टीयरिंग

कार्यशाला को तत्काल रोका गया
जयप्रकाश सम्बोधन के दौरान ही गिरकर बेहोश हो गये, जिन्हे आस-पास मौजूद किसानों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल (Ballia District Hospital) पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार्यशाला को तत्काल रोक दिया गया।










संबंधित समाचार