यूपी: क्या देखा है कहीं ऐसा स्वास्थ्य केंद्र जहां न तो डॉक्टर है और ना ही नर्स

डीएन ब्यूरो

ग्राम पंचायत शिवपुरी में कई सालों पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था लेकिन साल बीतते चले गए लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में न तो कभी कोई डॉक्टर आया और न ही कोई नर्स। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद ग्रामिण
स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद ग्रामिण


महाराजगंज: महाराजगंज में कई सालों पहले एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था जिसमें आज तक डॉक्टर तो छोड़िए नर्स भी नहीं पहुंची हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां विकास खण्ड अंतर्गत परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी में है। स्वास्थ्य केंद्र तो गांव में बना दिया गया है लेकिन वहां डॉक्टर ही नहीं आएंगे तो इसका क्या फायदा होगा। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के नहीं आने से गांव वालों को काफी समस्यों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों को इलाज के लिए गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सरकारी कर्मचारियों की महा हड़ताल, काम छोड़कर दी सरकार को धमकी 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डॉक्टरों के नदारद रहने से फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल, इलाज के अभाव में मरीज बेहाल


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नज़रअंदाजी की वजह से ही यह स्वास्थ्य केंद्र इस लापरवाही का शिकार हुआ है। इस मामले की शिकायत गांव के प्रधान से लेकर जनपद के आलाधिकारियों से तक की गई है लेकिन आज तक यहां की हालत कोई देखने भी नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में खाता धारकों से बैंक कर्मचारी ने किया दुर्व्यवहार, शिकायत करने पर फेंका पेपर

यह भी पढ़ें | महराजगंजः चुनाव स्थगन के खिलाफ स्टूडेंट्स का अनशन जारी, डॉक्टरों ने जांची छात्रों की सेहत

वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर इस अस्पताल की मरम्मत कराकर इसे सुचारू रूप से चला दिया जाए तो ग्रामीणों की इलाज हेतु समस्या दूर हो जायेगी और उन्हें इलाज के लिए गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामिणों ने कहा कि वे जनपद मुख्यालय पहुंचकर सीएमओ कार्यालय का घेराव करते हुए धरना देंगे।










संबंधित समाचार