भगवान का ये कैसा इंसाफ, बच्चों से छीना मां का आंचल; जानिये पूरा मामला
फरेंदा कस्बे के धानी ढाला पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे ने मासूम बच्चों से मां का साथ छीना लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के आनंद नगर-गोरखपुर मार्ग पर धानी ढाला के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दवा लेने बाइक से जा रही महिला को तेज रफ्तार डीसीएम ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतका की पहचान ललिता पत्नी बैजनाथ निवासी ग्राम खड़खोड़ा, थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ललिता अपने पति बैजनाथ के साथ दवा लेने कैंपियरगंज जा रही थी।
उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी, जिससे ललिता बाइक से गिर गई और डीसीएम उसके ऊपर से गुजर गई। इस दर्दनाक हादसे में ललिता की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
रामपुर मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को घेर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में बाइक चला रहे बैजनाथ सुरक्षित बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई। मृतक ललिता के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। जिनका नाम दुर्गावती, सुमन, विष्णु, ज्योति व गोपाल है। बड़ी लड़की की शादी हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला
इस मामले में डीसीएम चालक अज्ञात के खिलाफ़ 73/25 धारा 281,106 (1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।