खड़ंजे को उजाड़कर बनाया मकान, अफसरों के पास पहुंचा मामला, शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग मौन
महराजगंज जनपद के विकास खंड धानी अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवां में खड़ंजे को उजाड़कर मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी (महराजगंज): जनपद महराजगंज के विकास खण्ड धानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगवां में ग्राम पंचायत के द्वारा बने खड़ंजे को उजाड़कर नगवां के निवासी के ऊपर अपने घर बनवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत का मामला प्रकाश में आया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार नगवां के गांव में बने खड़ंजे को उजाड़ने तथा उस खड़ंजे पर घर निर्माण करने का आरोप लगाते हुए इसी गांव के निवासी बृजेश प्रसाद ने शिकायत किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः धानी ब्लाक में उड़ी हर घर तिरंगा अभियान की धज्जियां, उल्टे तिरंगे की तस्वीर वायरल
बृजेश ने बताया कि गांव का खडंजा वैसे ही पतला है लेकिन उसी खड़ंजे को नगवां गांव के निवासी छट्ठू पुत्र सूचित ने ग्राम पंचायत द्धारा बने खड़ंजे को उजाड़कर उस पर अपना घर का निमार्ण करवा रहा है।
उक्त प्रकरण की शिकायत बृजेश प्रसाद ने दूरभाष से माध्यम से हल्का लेखपाल को दिया है, लेकिन लेखपाल द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पत्नी व बेटे का क़ातिल मनीष अपने पिता पर भी कर चुका है जानलेवा हमला...जानें पूरा मामला
बृजेश प्रसाद ने बताया की ड्रोन कैमरे द्वारा हुए सर्वे में उक्त खडंजा दर्ज है फिर भी राजस्व विभाग मौन है।
बृजेश प्रसाद ने उच्चाधिकारियों से भी उक्त प्रकरण की शिकायत किया है।