रायबरेली में पटाखा फेक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, एक नाबालिक की हुई मौत

डीएन संवाददाता

थाना शिवगढ़ क्षेत्र के पारा खुर्द गांव में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारण से हुए धमाके में एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गई

थाना शिवगढ़ का बोर्ड
थाना शिवगढ़ का बोर्ड


रायबरेली। रायबरेली में पटाखा फैक्ट्री में जबरजस्त विस्फोट हुआ है। जिसमे एक चौदह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग मामूली तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी


डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि मामला शिवगढ़ थाना इलाके के पारा खुर्द गांव का है। यहाँ  पुरासी गांव के रहने वाले लाइसेंस धारी ज़ाहिद अली पुत्र अहमद अली निवासी पारा खुर्द की पटाखा फैक्ट्री चलती है। इसी फैक्ट्री में आज देर शाम अज्ञात कारणों से अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के समय ही खाना देने आया ज़ाहिद का चौदह वर्षीय भांजा नूरैन उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय फैक्ट्री में कोई अन्य मौजूद नहीं था। इसलिए अन्य लोग बाल बाल बच गए। विस्फोट के समय फैक्ट्री से सटी किराना की दुकान में अन्य लोग मौजूद थे। जिन्हें मामूली चोट आई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जाहिद ने बताया कि उसके साला नुरान पुत्र जहांगीर असरद निवासी बक्सावा कोठी उस्मानपुर जिला बाराबंकी 2 साल से उसके पास ही रहता है। धमाके में आज नुरान की मौत हो गई। घर को लोग घटना के वक्त नमाज पढ़ने गए थे। धमाके से उसके गोदाम की ईंट दूर दूर तक बिखर गईं थी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी










संबंधित समाचार