लक्सर रेलवे स्टेशन पर हुआ चमत्कार, ट्रेन के नीचे आया यात्री, फरिश्ता बनकर आयी महिला ने बचाई जान

डीएन ब्यूरो

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... ये कहावत हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन चरितार्थ हुई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



हरिद्वार: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय... ये कहावत हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री पर चरितार्थ हुई। यहां एक शख्स चलती ट्रेन के नीचे आ गया लेकिन महिला आरक्षी की तत्परता के कारण वो चमात्कारिक रूप से बाल-बाल बच गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल, लक्सर रेलवे स्टेशन पर खाने-पीने का सामान लेने के बाद एक यात्री कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में चढ़ने लगा। लेकिन ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी और रफ्तार पकड़ चुकी थी। 

यह भी पढ़ें | Indian Railyway: ट्रेन इंजन का टूटा पहिया, बाल - बाल बचे यात्री

चलती ट्रेन में चढ़ते इस यात्री का पैर फिसल गया और वो ट्रैन व प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। यात्री को देख वहां मौजूद महिला आरक्षी उमा ने तत्परता दिखाई और ट्रैन व प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को सुरक्षित बाहर खींचकर बचा लिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है। लोग महिला आरक्षी उमा की सराहना कर रहे हैं और उत्तराखंड सरकार से उसे उचित पारितोषिक देने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें | अब आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी ये जरुरी सुविधाएं, डीआरएम ने किया निरीक्षण










संबंधित समाचार