Road Accident in UP: यूपी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 14 की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात एक और गंभीर सड़क हादसा हुआ है जिसमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 14 की हालत गंभीर है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

हादसे का शिकार हुई बस
हादसे का शिकार हुई बस


आगराः यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात एक और बड़ा हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। आगरा के झरना नाले के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे के समय बस में 100 लोग सवार थे। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में काल बना घना कोहरा, सड़कों पर भीड़ी कई गाड़ियां, एक की मौत

हादसा थाना खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। जहां गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: शादी के माहौल में पसरा मातम, आगरा में चार लोगों की मौत

बेकाबू होकर पलटी बस

सीओ अर्चना सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाना खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस के पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद थाना खंदौली और थाना एत्मादपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए लोगों को बस से बाहर निकाला। हादसे में 14 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं। बस गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल जा रही थी। बस देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची, तभी अचानक पलट गई।










संबंधित समाचार