Law Student ने उठाया ऐसा कदम, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद तक मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे लॉ के छात्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

गाजियाबाद: जिले के जिम्स इंस्टीट्यूट (JIMS Institute) में लॉ स्टूडेंस आदित्य की आत्महत्या की खबर से गुरुवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छात्र ने अपने गाजियाबाद स्थित घर पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही न केवल गाजियाबाद बल्कि जिम्स इंस्टीट्यूट के परिसर में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
परीक्षा देने से रोका गया
आदित्य की कक्षाओं में उपस्थिति निर्धारित सीमा से कम थी, जिसके चलते उसे मिड-टर्म परीक्षा देने से रोक दिया गया था। इसके अलावा कॉलेज प्रशासन की ओर से उसके माता-पिता को बुलाने का दबाव भी बनाया जा रहा था। इन कारणों से वह मानसिक तनाव में आ गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: Girlfriend से मिलने घर पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने मचाया हल्ला, boyfriend ने किया ये काम
तनाव में आकर उठाया ये कदम
बताया जा रहा है कि परीक्षा से वंचित किए जाने और बार-बार स्वजनों को बुलाने के दबाव के कारण आदित्य अत्यधिक मानसिक तनाव में था। परिवार और दोस्तों से भी वह कम बातचीत कर रहा था। वह इस मानसिक दबाव को सहन नहीं कर सका और आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव माना जा रहा है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Police Encounter in Greater Noida: पुलिस ने इनामी बदमाश की ऐसी तोड़ी कमर, पैर में लगी गोली
छात्रों में आक्रोश
इस घटना के बाद जिम्स इंस्टीट्यूट के छात्रों में भारी आक्रोश है। कई छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। हालांकि, अब तक कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।