भूकंप के झटकों से फिर थर्राया हिमाचल, लोग सहमे

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में बुधवार सुबह 3.6 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने बताया कि इससे जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


शिमला: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में बुधवार सुबह 3.6 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने बताया कि इससे जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकम्प विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा भूकम्प सुबह सात बजकर 58 मिनट पर आया। इसका केन्द्र हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सीमाई क्षेत्र चंबा जिले के पूर्वोत्तर में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। 

यह भी पढ़ें | हिमाचल में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, सभी प्रमुख नदियां उफान पर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बागेश्वर में भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

यह भी पढ़ें | इंडोनेशिया में जबरदस्त भूकंप, सुनामी का अलर्ट ...

आसपास के इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए। चम्बा सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाके भूकम्पीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। (भाषा)










संबंधित समाचार