महराजगंज के युवक ने कुवैत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम, जाने पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज का युवक काम के सिलसिले में कुवैत गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


महराजगंज: जनपद से कुवैत कमाने गए एक युवक फंदे से लटक कर जान दे दी है। परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भिटौली थाने के छपिया निवासी अब्दुल्ला रहमानी पुत्र सिराजुल्लाह लगभग 9 महीने पहले कुवैत के जहरा में कमाने गए थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: परिजनों की गैरमौजूदगी में नाबालिग लड़की के घर में घुसा मनबढ़, छेड़खानी से परेशान लड़की ने की खुदकुशी

लेकिन अचानक कल यानी बुधवार को कुवैत के समय से  लगभग 5.30 बजे बाथरूम में जाकर अपने ही लोवर की डोरी से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। 

हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जैसे ही जानकारी परिजनों को मिली रो–रो कर बुरा हाल है।
शव अभी मृतक के घर नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, फिर इस तरह बची जान










संबंधित समाचार