लखनऊ कलेक्ट्रेट में आधार कार्ड कैंप का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

डीएन संवाददाता

लखनऊ कलेक्ट्रेट में एक विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा और अपने आधार नामांकन कराये।

आधार कार्ड कैंप  में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
आधार कार्ड कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


लखनऊ: सरकार द्वारा जारी किये गए आधार कार्ड की उपयोगिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को लखनऊ कलेक्ट्रेट में एक विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा और अपने आधार नामांकन कराये। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग आधार कार्ड की त्रुटियों को सही कराने के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मंत्रियों ने समेटा बोरिया बिस्तर, घरों पर लगा ‘मोदी मैजिक’ का ताला

इस मौके पर आशुतोष कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससीई गवर्नेंस ने बताया कि विशेष सचिव के निर्देश पर एक दिन लखनऊ कलेक्ट्रेट में आधार कार्ड कैंप लगाया गया।

यह भी पढ़ें | दो महीने में दो लाख से अधिक जगहों पर पहुंचा ‘एंटी रोमियो दल’

उन्होनें बताया की हमारी कोशिश है कि यह कैंप हर हफ्ते कराए जायें। क्योंकि यहां पर बहुत से लोग अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जिनका फोटो बदल गया है। उसको सही कराने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। उन्होनें बताया की 12 बजे तक 500 से ज्यादा लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवाये और सही कराये।










संबंधित समाचार