आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप ,केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की कर रही है कोशिश
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के वास्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय](https://static.dynamitenews.com/images/2024/01/13/aam-aadmi-party-accuses-bjp-of-trying-to-stop-kejriwal-from-campaigning-for-lok-sabha-elections/65a2803997dfb.jpg)
नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के वास्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का ‘‘दुरुपयोग’’ कर रही है।
राय की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल को चौथा समन भेजा है।
यह भी पढ़ें |
आप ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, केजरीवाल को बिना सबूत जेल में रखने के लिए बनाया गया आरोपी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री ने केजरीवाल को ईडी के समन के समय पर सवाल उठाया और कहा कि यह 18 जनवरी से उनके गोवा दौरे से पहले आया है। राय ने कहा, ‘‘ईडी को भाजपा का राजनीतिक हथियार बनने से बचना चाहिए।’’
पर्यावरण मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि समन की सूचना दिल्ली के मुख्यमंत्री तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में लीक हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल का बड़ा जुबानी हमला, भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर करना सबसे बड़ी देशभक्ति
यह पूछे जाने पर कि क्या केजरीवाल इस बार ईडी के सामने पेश होंगे, राय ने कहा कि वे कानूनी सलाहकारों से परामर्श कर रहे हैं और उसके अनुसार कदम उठाएंगे। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 18 जनवरी को ईडी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।