‘आप’ सरकार चर्चा से बच रही है: भाजपा विधायक

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा के इस सप्ताह के अंत में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार शहर के लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बच रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में
विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के इस सप्ताह के अंत में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार शहर के लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।

इन आरोपों पर सत्तारूढ़ पार्टी ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा के आठ विधायक और आप के 62 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi: भाजपा विधायक के कार्यालय में लगाई थी सेंध, नाबालिग सहित दो चोर गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले चार वर्षों में दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर भाजपा विधायकों के नोटिस को मंजूर नहीं किया।

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायकों ने खराब परिवहन व्यवस्था, किसानों को मुआवजा, यमुना में प्रदूषण, वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड जारी न करने जैसे मुद्दों पर बहस के लिए नोटिस दिया है।

यह भी पढ़ें | केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों, विधायकों ने राजघाट परआप सरकार से मुक्ति के लिए की प्रार्थना सभा

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

बिधूड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि आप ने प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और नौकरशाहों को अपशब्द कहने के लिए मुद्दे उठाने के अलावा विधानसभा में कभी किसी बहस की अनुमति नहीं दी है।










संबंधित समाचार