आप नेता आतिशी का केंद्र पर हमला, केजरीवाल सीबीआई को लेकर कही ये बात
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं, इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पाई हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi New CM: जिम्मेदारी मिलने के बाद आतिशी का पहला बयान, पढ़िये क्या कहा
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है।
आतिशी ने कहा, ‘‘क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं। केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। लेकिन, वे ऐसा कर नहीं पाएंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Delhi CM Atishi: दिल्ली सीएम बनने के बाद आतिशी करेंगी ये बड़े काम