Abbas-Nikhat Case: सम्मानित हुई अब्बास अंसारी जेल प्रकरण का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम, DGP ने दिया प्रशंसा चिन्ह
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की जिला जेल में बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से अवैध रूप से मिलने आयी पत्नी निकहत अंसारी के मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![डीजीपी द्वारा सम्मानित पुलिस कर्मी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/02/14/abbas-nikhat-case-the-police-team-that-exposed-the-abbas-ansari-jail-case-will-be-honored-the-dgp-gave-a-commendation/63eb92d281f40.jpg)
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की जिला जेल में बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से अवैध रूप से मिलने आयी पत्नी निकहत अंसारी के मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को मंगलवार को पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें |
Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल
जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह को लखनऊ में प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Amethi: घर के कागज के लिए गांव के आदमी का जबरदस्ती बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार