Raebareli: हत्या व डकैती का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली में किसान की नृशंस हत्या और डकैती के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीती 9 दिसंबर को हुई किसान की नृशंस हत्या और डकैती के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले वांछित था और इस पर पुलिस 12500 रुपये का इनाम रखा था। 

पुलिस ने बरामद की ये चीजें 

यह भी पढ़ें | Raebareli Crime: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 40 से अधिक मुकदमे दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने मामले के आरोपी के पास से डकैती में लुटे हुए जेवरात और नगदी भी बरामद की है। गौरतलब है कि डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसंवा गांव में 9 दिसंबर को उमाशंकर साहू के घर में उसके हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने के बाद घर में लूटपाट की गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने एसओजी टीम को लगाया था। मामले की छानबीन और दबिश के दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमे दो बदमाशों को गोली लगी थी। जबकि दो बदमाश सहित चार अपराधी गिरफ्तार किए गए थे।

मामले का एक हत्यारोपी राम सजीवन रैदास निवासी रालपुर थाना सरेनी फरार चल रहा था। आज उसी राम सजीवन को पुलिस ने सोने चांदी की जेवरात, नगदी और ग्रीन लेजर लाइट के साथ समेत गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि ग्रीन लेजर लाइट का इस्तेमाल ये लोग रेकी करने और सिग्नल देने के लिए करते थे।










संबंधित समाचार