रिश्वत लेते राजस्व पटवारी को एसीबी ने सिखाया सबक, इस तरह किया रंगे हाथों गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सोमवार को नागौर जिले के जायल तहसील के बड़ी खाटू पटवार हल्का के पटवारी को एक व्यक्ति से दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल
आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल


जयपुर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने सोमवार को नागौर जिले के जायल तहसील के बड़ी खाटू पटवार हल्का के पटवारी को एक व्यक्ति से दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसने जो जमीन खरीदी थी उसका नामांतरण खोलने के एवज में पटवारी उससे दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और उसे परेशान कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिये 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने सोमवार को आरोपी पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को शिकायतकर्ता से दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | थानेदार और हैड कांस्टेबल रिश्वत लेना पड़ा महंगा, 1.50 लाख के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार










संबंधित समाचार