एशिया कप: भारत से छीनी एशिया कप की मेजबानी,अब ये देश करेगा मेजबानी
एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है। भारत अब एशिया कप की मेजबानी नहीं कर पाएगा। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत और पकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार की वजह से बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। सितंबर में होनी वाले एशिया कप मैचों की मेजबानी भारत से छिन गई है। अब भारत की जगह एशिया कप का आयोजन यूएई केरेगा। बता दें कि आखिरी बार एशिया कप साल 2016 में बांग्लादेश में हुआ था, जहाँ फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: एशिया कप में जब-जब भिड़े भारत-पाक, तब-तब आई ऐसी नौबत..
हाल में ही एशिया क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर बात करते हुए कहा था कि हमने डेडलॉक को खत्म करने के लिए एशिया कप को यूएई में कराने का निर्णय लिया है। जबकि 2018 एशिया इमर्जिंग टीम का एशिया कप का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे।
यह भी पढ़ें |
एशिया कप: भारत-पाक की भिड़ंत से पहले जानें..किसमें कितना है दम
इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हिस्सा लेंगे। इसके अलावा यूएई, होंगकोंग, नेपाल और ओमान के बीच प्ले ऑफ के मैच खेल जाएंगे।