Nepal: निर्माणाधीन पन बिजली परियोजना स्थल पर हादसा, एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
नेपाल के कोशी प्रांत में निर्माणाधीन पन बिजली परियोजना के अंदर चट्टानें गिरने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई जबकि दो भारतीय श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
काठमांडू: नेपाल के कोशी प्रांत में निर्माणाधीन पन बिजली परियोजना के अंदर चट्टानें गिरने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई जबकि दो भारतीय श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना संखुवासभा जिले में 900 मेगावाट अरुण तृतीय पनबिजली परियोजना की ऑडिट-2 सुरंग में मंगलवार रात को हुई।
यह भी पढ़ें |
बीच हवा में टकराने वाले थे एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान, बड़ा हादसा होने से टला
पुलिस ने कहा कि संखुवासभा जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार सुबह 27 वर्षीय नेपाली मजदूर की मौत हो गई।
वहां काम कर रहे गुवाहाटी के दो भारतीय नागरिक घटना में घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: सरिया फैक्ट्री में विस्फोट के कारण झुलसे कई मजदूर
पुलिस के अनुसार, उनकी पहचान 23 वर्षीय समामती वालिता और 23 वर्षीय सैमुद्दीन अली के रूप में हुई है और फिलहाल उनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
भारत के सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है और इसके निर्माण के लिए 300 से अधिक श्रमिकों को काम पर रखा गया है जिनमें नेपाल और भारत के मजदूर शामिल हैं।