Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, मजदूर की मौत, जानिये पूरा अपडेट
फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में चौडगरा-भोगनीपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के बिंदकी क्षेत्र में चौडगरा-भोगनीपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की जान चली गई। बकेवर कस्बे के रहने वाले रामनरेश (35) पुत्र सुंदरलाल गुरुवार देर शाम अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी शाहजहांपुर मझिलेगाँव के पास पेट्रोल पंप के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
हादसे में राम नरेश ट्रक के टायर के नीचे आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: हुसैनगंज में छेड़खानी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
रामनरेश चौडगरा की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में पत्नी रामादेवी, 17 वर्षीय बेटी क्षमा और 13 वर्षीय बेटा कल्लू हैं, जो घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।