Accident In Nepal: बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत, 32 घायल

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी नेपाल में बुधवार को एक बस के सड़क से फिसलकर 10 मीटर नीचे खड्ड में गिर जाने से, उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत, 32 घायल
बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत, 32 घायल


काठमांडू: पश्चिमी नेपाल में बुधवार को एक बस के सड़क से फिसलकर 10 मीटर नीचे खड्ड में गिर जाने से, उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना तनहुं जिला के ब्यास नगरपालिका में घनसिकुवा में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि बस धरान से पोखरा की ओर जा रही थी तभी वह सड़क से फिसल गई और सड़क से 10 मीटर नीचे, एक खड्ड में जा गिरी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: नेपाल में भीषण बस दुर्घटना, आधा दर्जन लोगों की मौत, 28 यात्री घायल

उन्होंने बताया कि घटना में दो यात्रियों की मौत हुई है और बस चालक समेत 32 यात्री घायल हुए हैं, जिनका पास के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें आगे के उपचार के लिए पोखरा भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं है।

यह भी पढ़ें | नेपाल की सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत, जानें पूरा मामला

पर्वतीय क्षेत्र नेपाल में खराब सड़क बुनियादी ढांचा के कारण सड़क दुर्घटनाएं आम हैं।










संबंधित समाचार