Accident in Uttar Pradesh: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की गई जान

डीएन ब्यूरो

बदायूं जिले के एक गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बदायूं: बदायूं जिले के एक गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर चमारी गांव में हुआ।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, आधा दर्जन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले रामनरेश (50) और विजय बहादुर (48) शुक्रवार रात सिंचाई के लिए खेतों में गये थे और परिजनों से कहा था कि सिंचाई के बाद खेत पर ही ठहरकर रखवाली करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्रीवास्तव ने बताया कि खेत के लिए जाते समय ही बिजली के तार की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौत

परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।










संबंधित समाचार