Road Accident in UP: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी में बस और ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौत की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी में बस और ट्रैवलर की जोरदार टक्कर
बाराबंकी में बस और ट्रैवलर की जोरदार टक्कर


बाराबंकी: बाराबंकी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसव-वे पर दो गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र के फूटा भवनियापुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई। हादसा उस समय हुआ जब छत्तीसगढ़ से कुंभ दर्शन करके अयोध्या जा रही एक बस खराब हो गई और रोड के किनारे खड़ी हो गई। इसके कुछ समय बाद महाराष्ट्र से तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही एक तेज रफ्तार ट्रैवलर ने सड़क पर खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी।

बस में कुल 23 यात्री सवार थे। ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से बस में सवार यात्रियों में से चार लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ गए, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में अपनी जान गवा दी। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें | Naxal Attack in Chhattisgarh: बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट, नक्सली हमले में 9 जवान शहीद, कई घायल

घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस और सड़क सुरक्षा के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही राहत कार्य शुरू किया और कटर मशीन से बस को काटकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें | Manmohan Singh Family: जानिए मनमोहन सिंह के परिवार के बारे में, बेटियों ने भी हासिल किया ये बड़ा मुकाम

पुलिस का मानना है कि दुर्घटना तेज रफ्तार ट्रैवलर के बस से टकराने के कारण हुई, लेकिन इसकी वजह से संबंधित और पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
 










संबंधित समाचार