Jaunpur:रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते बढ़ रहीं दुर्घटनाएं,जनता को हो रही परेशानी

डीएन ब्यूरो

जौनपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर जाम और हादसों में वृद्धि, स्थानीय लोग सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। पढिए डाइनामाइट की रिपोर्ट

रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते बढ़ रहीं दुर्घटनाएं
रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के चलते बढ़ रहीं दुर्घटनाएं


जौनपुर: यूपी के जौनपुर में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण आम जनता को नाथपुर और जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी और यात्री इस समस्या से बेहद परेशान हैं, क्योंकि इन क्रॉसिंग्स पर अक्सर जाम लग जाता है, जिससे सड़क पर चलने वाले दोपहिया और ई-रिक्शा वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, वाराणसी-लखनऊ रेल रूट पर रखी गई पटरियों के कारण स्कूटी और ई-रिक्शा चालकों को दु्र्घटना का खतरा बन रहा है। हाल ही में, नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग पर इसी समस्या के कारण घंटों जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ें | बेटा बना हैवान! अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट; मामला जान दहल जाएगा दिल

इस दौरान,मॉल गाड़ी को रेल की पटरियों का खाली होने का इंतज़ार करना पड़ा,जो करीब आधे घंटे तक रुकी रही। 

रेलवे गेटमैन ने यात्रियों के वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जाम के कारण कोई रुकने के लिए तैयार नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और प्रशासन को इस मुद्दे का ठोस समाधान निकालने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें | Murder In UP: मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना: मर्चेंट नेवी अधिकारी की बेरहमी से हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

उन्हें यह भी शिकायत है कि रेलवे द्वारा दी गई चेतावनियों की अनदेखी की जा रही है, जिससे आए दिन हादसों की संख्या में वृद्धि हो रही है। नागरिकों ने अधिकारियों से मांग की है कि रेलवे क्रॉसिंग्स पर सुरक्षा उपायों को लागू किया जाए और नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। 










संबंधित समाचार