ठाणे में रिश्तेदार की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक व्यक्ति ने झगड़े के बाद एक करीबी रिश्तेदार की कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी और उसके 14 वर्ष के बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक व्यक्ति ने झगड़े के बाद एक करीबी रिश्तेदार की कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी और उसके 14 वर्ष के बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संजू विलास लोखंडे (30) को आज तड़के भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत जब्त, दो गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी ने कोंकणी पाड़ा इलाके की चॉल में रहने वाली उसकी रिश्तेदार दुर्गा अनिल कुंते (40) पर शनिवार शाम को लोहे की छड़ से कथित तौर पर हमला कर दिया और उसके बेटे को भी घायल कर दिया।
अधिकारी के अनुसार, पुणे के तालेगांव के रहनेवाले आरोपी का शुक्रवार को मामूली सी बात पर महिला के साथ झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Narayan Rane: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, कोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिये पूरा मामला
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है जबकि घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।