मेरठ में गैंगवार: मछली के पकोड़े खा रहे युवक की सरेआम हत्या, तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला बाप ने लिया

डीएन ब्यूरो

मेरठ में सनसनीखेज वारदात हुई है। एक पिता ने उस व्यक्ति को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया, जिसने उसके बेटे की हत्या की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या के बाद मौके पर भीड़
हत्या के बाद मौके पर भीड़


मेरठ: तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला लेने की आग ने लतीफपुर गांव के बाजार को गोलियों की गूंज से दहला दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जमानत पर रिहा हुए तीरथ सिंह के हत्यारोपित परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए।

मृतक परमजीत सिंह अपने साथी गुरमुख के साथ बाजार में मछली के पकोड़े खा रहा था। जब तीरथ के पिता प्रभु सिंह ने उस पर अचानक हमला कर दिया। प्रभु सिंह ने नजदीक से फायरिंग की, जिससे एक गोली परमजीत के सिर में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी गोली गुरमुख की पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?

घटना के दौरान परमजीत ने भी बचाव में गोली चलाई। जो प्रभु सिंह के कूल्हे में जा लगी। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रभु सिंह और गुरमुख का इलाज जारी है।

तीरथ सिंह हत्याकांड की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि छह जनवरी 2024 को गांव किशनपुर निवासी सिंधी सरदार तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लतीफपुर निवासी परमजीत सिंह समेत छह आरोपितों को जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Meerut: बेकाबू कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

अक्टूबर 2024 में परमजीत जमानत पर छूटकर बाहर आया और दिल्ली में रहने लगा। हाल ही में वह सोमवार को अपने गांव लौटा था। बुधवार शाम करीब पांच बजे वह गुरमुख के साथ बाजार में मौजूद था। तभी प्रभु सिंह साइकिल पर सब्जी खरीदने के बहाने वहां पहुंचा और यह हमला कर दिया।

गांव में तनाव, पुलिस तैनात

घटना के बाद से लतीफपुर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है और जांच जारी है।










संबंधित समाचार