यादवपुर विवि के कार्यवाहक कुलपति राज्यपाल से मिले, सामने आया था रैगिंग और यौन उत्पीड़न का मामला

डीएन ब्यूरो

यादवपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की। विश्वविद्यालय में इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से रैगिंग और यौन उत्पीड़न के शिकार हुए स्नातक के छात्र की मौत हुई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस


कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की। विश्वविद्यालय में इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से रैगिंग और यौन उत्पीड़न के शिकार हुए स्नातक के छात्र की मौत हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल विश्वविद्यालय के पदेन कुलाधिपति है और उन्होंने प्रमुख संस्थान को लेकर आपात समीक्षा बैठक बुलाई थी।

यह भी पढ़ें | West Bengal: मुख्यमंत्री और राज्यपाल में फिर तकरार, सीएम की आपत्ति के बावजूद भी मनाया गया ‘स्थापना दिवस’

एक अधिकारी ने बताया कि कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव ने विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा के लिए राज्यपाल के बुलावे पर बृहस्पतिवार को राजभवन में बोस से मुलाकात की।

नौ अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर स्थित लड़कों के मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई थी। छात्र के परिवार ने आरोप लगाया कि वह रैगिंग का शिकार हुआ था।

यह भी पढ़ें | West Bengal: जहां हुई TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, वहां पहुंचे राज्यपाल बोस, जानिये ये अपडेट

मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान छात्रों सहित कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार