Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंधित और आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता है, तो वे प्रशासन को इसकी सूचना दें। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित सामग्री और आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित कर इसे भेजने वालों के खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
राज्य को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, पढ़ें पूरी डिटेल
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंधित और आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता है, तो वे प्रशासन को इसकी सूचना दें।
यह भी पढ़ें |
सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने पर दलित किशोर की पिटाई, जानें पूरा मामला
ऐसे लाेगों की पहचान सुनिश्चित कर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जनपद में आपसी भाईचारा और प्रेम बनाये रखने के लिए वर्मा की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं, समाजसेवी संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। (वार्ता)