अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, ये है वजह
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह..
मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की शादी की रस्म शुरू, देखिये..गोद भराई की खास तस्वीरें
It has been an honour, a privilege & a great learning experience to be the Chairman of the prestigious @FTIIOfficial. But because of my international assignments I won’t have much time to devote at the institute. Hence decided to send my resignation. Thank you. ? @Ra_THORe pic.twitter.com/lglcREeYM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 31, 2018
यह भी पढ़ें |
FTII के नये चेयरमैन बने अभिनेता अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपना इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को भेजा। इस्तीफे में अनुपम ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में व्यस्त रहने के कारण मैं संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभा पाऊंगा। इस वजह से इस्तीफा दे रहा हूं।
Thank you staff, teachers & students of @FTIIOfficial for your support & appreciation during my tenure as chairman. As an individual you can always reach out to me. We have constituted a very learned & capable governing body & academic society who will guide you at their best.?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 31, 2018
एफटीआईआई के अध्यक्ष के पद पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस पद पर रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा।
यह भी पढ़ें |
चेतन शर्मा ने चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, एसएस दास हो सकते हैं अंतरिम अध्यक्ष
बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को साल 2017 में लंबे विवाद के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया था। इससे पहले गजेंद्र चौहान को लेकर काफी बवाल हुआ था, तब जाकर सरकार ने उनकी जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना था