IIT इंजीनियर नशे की लत से चला लूट की राह, देता था छिनैती को अंजाम बेपरवाह
लखनऊ के आईआईटी इंजीनियर ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता चुना और इसी के चलते छात्र ने एक के बाद एक कई लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लखनऊ: नशे की लत ने अच्छे-अच्छे लोगों का करियर और घर दांव पर लगा दिया है। ऐसा ही ताजा मामला इंदिरानगर में सामने आया है। आईआईटी इंजीनियर राहुल नंदन ने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट का तरीका चुना और इसी के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
इंदिरानगर की दो महिलाओं ने बीते दिनों पर्स छिनैती और लूट के मामले दर्ज कराए थे। इस सिलसिले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। महिलाओं की सूचना और सर्विलांस की मदद से आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक, आरोपित राहुल को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान नशे की लत लग गई थी, जिसे पूरा करने के लिए उसने चोरी और लूट का सहारा लिया। पुलिस ने राहुल के पास से मोबाइल, अंगूठी, दो चांदी के सिक्के, 3600 रुपये के साथ एक बाइक बरामद की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
क्या थी घटना
13 मई को इंदिरानगर सेक्टर बी में दिल्ली से आई विनीता चंद्रा का पर्स लूट लिया गया था। जबकि 14 मई को आम्रपाली चौराहे के पास इंदिरानगर निवासी सिमरनजीत कौर का पर्स छीन लिया गया था। दोनों महिलाओं ने पर्स छिनैती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सिमरनजीत के पर्स में उनका मोबाइल फोन भी था।