Aditya L1: सूर्य की तरफ बढ़ रहे आदित्य एल-1 ने खींची सेल्फी, पृथ्वी-चंद्रमा की भी उतारी तस्वीर, इसरो ने किया शेयर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की 'सेल्फी' और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु से संबंधित ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं।'
तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसूयआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था।
इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं।
यह भी पढ़ें |
Aditya L1 Launching: भारत चला सूरज को छूने, ISRO के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1 की सफल लॉंचिंग, जानिये ये खास बातें