इस दिन से शुरू होंगे मध्य प्रदेश के कॉलेज में रजिस्ट्रशन, जानिए जरूरी गाइडलाइंस

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन को लेकर गाइडलाइंस और डेट जारी कर दी गई है। जानिए कब से होंगे एडमिशन।

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


भोपालः मध्य प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है।  अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।

इसका मतलब है 1 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा। 10 सितंबर को लिस्ट आएगी। 

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: कार एक्सिडेंट में नेशनल लेवल के खिलाड़ियों की हुई मौत, 3 घायल

कोविड -19 संकट के कारण, पिछले साल से प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है. पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी और इस साल 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए डीएचई ने कॉलेजों में दस्तावेजों के वेरिफिकेशन  की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया है। वेरिफिकेशन सरकारी कॉलेजों में स्थापित एक हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh FloorTest: मध्य प्रदेश में जारी है सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला










संबंधित समाचार