Rohtak: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला शुरू, जानें पूरी जानकारी

डीएन ब्यूरो

रोहतक के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। एडमिशन के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


रोहतक: रोहतक के इंजीनियरिंग कॉलेजों में ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष के लिये दाखिले की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। छात्र पहले 30 सितंबर तक प्रथम वर्ष में दाखिला ले सकते थे, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ा दी गई है। पिछली बार जो स्टूडेंट किसी वजह से दाखिला नहीं ले पाए थे, उन्हें एक बार फिर से इंजीनियरिंग स्नातक वर्ष में दाखिला लेने का अवसर मिल रहा है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी निर्देशों के अनुसार छात्र इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 23 अक्टूबर तक दाखिला ले सकेंगे। एआईसीटीई की तरफ से कहा गया है कि स्नातक प्रोग्राम के पहले वर्ष दाखिला लेने के साथ ही उसी दिन से पहले बैच की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें | NABARD बैंक में 10वीं पास वालों के लिए वैकेंसी, जानें कितने पदों पर होगी बहाली

कौन ले सकेगा इंजीनिरिंग कॉलेज में दाखिला
एआईसीटीई के सचिव प्रोफेसर राजीव ने पत्र लिखकर इस बारे में सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को संशोधित अकादमिक कैलेंडर के संबंध में बताया। इंजीनियरिंग के स्नातक द्वितीय वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का नया सत्र भी इसी दिन से शुरू हो जाएगा। हालांकि प्रवेश परीक्षा में पास छात्र ही इंजीनिरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
छात्र के पास इंजीनियर कॉलेज में दाखिले के लिए दसवी और बारहवी का स्कोर कार्ड, प्रवेश परीक्षा स्कोर कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण. माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट, एनसीसी / एनएसएस / खेल प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होनी जरुरी है।

यह भी पढ़ें | Bank Of Baroda ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, पढ़ें पूरी जानकारी

एडमिशन के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय छात्र को अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड सेट करना होगा। आवेदन जमा हो जाने के बाद ईमेल या मोबाइल पर पुष्टिकरण का मैसेज मिलेगा।










संबंधित समाचार