अफगानिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती हमला, 20 की मौत, पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में स्थित एक शहर में हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई जिनमें कई सिख और हिंदू शामिल हैं । इसके साथ ही इस हमले में कई लोग जख्मी हो गये हैं। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


जलालाबादः अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमलावार ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। मरने वाले में कई सिख और हिंदू शामिल हैं।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबल

इस हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है।अस्पताल में चारों तरफ शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें | अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत

पीएम मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान में हुए आंतकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि यह अफगानिस्तान की बहुसांस्कृतिक संरचना पर हमला है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। 










संबंधित समाचार