तालिबान के बम धमाके से दहला काबुल, 40 की मौत,140 से ज्यादा जख्मी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित दूतावास के करीब भंयकर बम धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन तालिबान ने ली है।
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित दूतावास के करीब भंयकर बम धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 140 से ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन तालिबान ने ली है।
अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन धमाके में 75 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह बम धमाका गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के पास खड़ी एक कार में हुआ।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान में 41 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
यह भी पढ़ें |
गनी: अफगानिस्तान किसी देश के लिए खतरा नहीं
बम धमाकों में घायल लोगों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में काफी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में मृतकों और घायलों की तादाद बढ़ने की आशंका है।
विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह बम धमाका इतना जोरदार था कि सैकड़ों मीटर की दूरी पर स्थित इमारतें हिल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, मेडिकल और दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।