अमेठी में जमीनी विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला
यूपी के अमेठी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने के बाद कोहराम मच गया। वहीं न्याय ना मिलने पर पीड़ित पक्ष ने एसपी को शिकायत दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: जनपद के दक्षिण गांव कोर्ट हरिमऊ में मट्टी फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी और डंडे चले और धारदार हथियार से एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में कार्यवाही ना होने पर पीड़ितों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जब घायल लोगों ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस द्वारा फिर दर्ज कर लिया गया मगर कोई उचित कार्रवाई ना होने की वजह से पीड़ित परिवार आज न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय अमेठी पहुंचा। जहां पर उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना किए जाने की वजह से आज हम अपने पूरे घायल परिवार के साथ न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए हैं।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 10 लोग घायल
उन्होंने बताया कि जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई जिस पर विपक्षी ने पीड़ित परिवार के एक युवक को धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया तत्पश्चात युवक के परिजन बचाव करने के लिए आए तो विपक्षी अपने परिवार के साथ मिलकर जमकर मारपीट की और पीड़ित परिवार को लहूलुहान कर दिया।
यही नहीं इस दौरान एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अभी सुचारू रूप से नहीं कराया जा सका जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: अमेठी में पुलिस मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाही घायल