महिला के शव के साथ पीड़ित परिजनों ने क्यों किया हाईवे जाम? जानिये ठूठीबारी का ये मामला
महराजगंज जनपद में ठूठीबारी थाने के बोदना में महिला का शव पोखरे में मिलने के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों द्वारा हाइवे जाम किया गया । जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: ठूठीबारी थाने के बोदना गांव में घर से गायब महिला का हफ्ते भर बाद बुधवार को शव पोखरे से बरामद होने के मामले में पुलिस की सुस्त कार्यवाही से पीड़ित परिजनों का गुरूवार को गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने महराजगंज में टेढ़ंवा कुटी के पास हाइवे जाम किया और मामले में कार्यवाही की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें |
ठूठीबारी से गायब महिला का शव पोखरे से बरामद, हत्या की आशंका, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महिला का शव बुधवार को जिला अस्पताल आया था। पोस्टमार्टम के लिए आज परिजन बॉडी को घर ले जाने के बजाय सड़क पर ही रख कर जाम करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखिए किसको कहां मिली नई तैनाती
कड़ी मशक्कत के बाद पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए रास्ता खुलवाया और परिजनों को समझा बुझा कर घर भेजा।