यूपी की हार के बाद कांग्रेस में मचा बवाल, नसीब पठान ने की आजाद के इस्तीफे की मांग

डीएन ब्यूरो

यूपी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। यूपी कांग्रेस नेता नसीब पठान ने उत्तरप्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है और कांग्रेस को उनके पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

नसीब पठान और गुलाम नबी आजाद आमने-सामने
नसीब पठान और गुलाम नबी आजाद आमने-सामने


लखनऊ: विधान परिषद में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता रहे पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चुनाव पूर्व सपा-कांग्रेस गठबंधन के औचित्य पर सवाल उठाए हैं और गुलाम नबी आजाद को इसका जिम्मेदार बताया।

यह भी पढ़ें | आजाद का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है साबित: उमर अब्दुल्ला

नसीब ने कहा कि चुनाव से पहले जिस तरह का प्रचार अभियान कांग्रेस चला रही थी उससे जनता उसकी तरफ आकर्षित थी। लेकिन गठबंधन होते ही जनता में गलत संदेश गया ही। अपने कार्यकर्ता भी इससे निराश हुए। चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया जाना चाहिए था। यह गलत और पूरी तरह से औचित्यहीन था। नसीब पठान ने कहा, गुलाम नबी आजाद यूपी के प्रभारी थे। उनके यहां रहते हुए यूपी के नेताओं को पूरी तरह से दरकिनार किया गया। इस लिहाज से उन्हें यूपी में हार की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। नसीब ने कहा कि मैंने गठबंधन के औचित्य और गुलाम नबी आजाद की उदासीनता के बारे में शीर्ष नेतृत्व को जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें | यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से राज बब्बर ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2017 में 403 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 321 सीटों पर भाजपा ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 54, बीएसपी को 19 और अन्य को 18 सीटें मिलीं है।
 










संबंधित समाचार