पीलीभीत में घर में घुसकर महिला की पिटाई कर कपड़े फाड़े, सीओ करेंगे जांच

डीएन ब्यूरो

पीलीभीत जिले में अदालत में विचाराधीन मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने न्यूरिया थाना इलाके की एक महिला के घर में घुसकर कथित तौर पर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिये। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गयी है।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


पीलीभीत: पीलीभीत जिले में अदालत में विचाराधीन मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने न्यूरिया थाना इलाके की एक महिला के घर में घुसकर कथित तौर पर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिये। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कपड़े फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद बुधवार को पीड़ित महिला शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। महिला ने आरोपियों को जेल न भेजे जाने पर बच्चों सहित आत्मदाह की भी धमकी दी है।

यह भी पढ़ें | सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ मुंबई की अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि जनसुनवाई के दौरान आज एक महिला शिकायती पत्र लेकर आई और यह आरोप लगाया कि पुराने विवाद में समझौता न करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला ने स्थानीय पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। एसपी ने कहा कि सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया को पूरी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से उसका पुराना विवाद अदालत में विचाराधीन है। दबंगों ने सुलह के लिए 31 जुलाई की देर रात महिला के घर में घुसकर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिये। घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। शिकायतकर्ता महिला ने बुधवार को एसपी कार्यालय जाकर मामले की शिकायत की। इसके बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें | पाञ्चजन्य: भारत विरोधी ताकतें शीर्ष अदालत का कर रही हैं औजार की तरह इस्तेमाल

 










संबंधित समाचार