Chhapaak : मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई दीपिका की फिल्म छपाक

डीएन ब्यूरो

तेजाब हमले में जिंदा बची लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण


भोपाल: तेजाब हमले में जिंदा बची लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘छपाक’ को राज्य में टैक्स फ़्री कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Bollywood Buzz: दीपिका पादुकोण ने बताया इस कंडीशन पर करती हैं फिल्म साइन

उन्होंने आगे लिखा यह फ़िल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी तथा ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें | Bollywood: फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज, आंखों से कर रहीं कत्ल










संबंधित समाचार