महराजगंज: इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, हाईवे जाम, गुस्साये परिजनों का जिला अस्पताल में जमकर हंगामा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिला अस्पताल में आधी रात को इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर



महराजगंज: जिला अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। जिला अस्पताल के सामने एनएच 730 हाइवे पर परिजनों ने शव को रख कर जाम लगा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ममता यादव पत्नी विवेक नंद यादव निवासी ग्राम कोहडवाल टोला सिसवा डीह की रहने वाली थी। डिलीवरी के लिए निचलौल सीएचसी में परिजनों ने उसे भर्ती कराया था, जहा पर गुरुवार की दोपहर डिलीवरी के बाद एक बेटा पर हुआ था। लड़का पैदा होने के बाद महिला की ब्लीडिंग बंद नहीं हो रहा थी, जिससे डॉक्टर हालत गंभीर देखते हुए निचलौल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतका के पिता रामकुवर यादव ने बताया कि डॉक्टर अरुण और दो लेडी डॉक्टर बेटी ममता का इलाज कर रही थीं, लेकिन मरीज के पास किसी भी परिजन को जाने नहीं दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: रतनपुर सीएचसी में प्रसूता की मौत, शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन, बरपा हंगामा, देखिये वीडियो

अस्पताल के कर्मियों द्वारा बताया जा रहा था कि मरीज ठीक हैं, लेकिन बीती देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसका देहांत हो गया। परिजन का आरोप हैं कि निचलौल सीएचसी समेत जिला अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई हैं।

बता दें कि लड़की की शादी दो साल पहले विवेकानंद यादव के साथ हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने महराजगंज फरेंदा हाईवे जाम कर दिया। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर मृतका के परिजनों ने जाम खत्म किया।

यह भी पढ़ें | बलिया: अस्पताल के बाथरूम में मरीज ने तोड़ा दम, परिजनो का हंगामा

इस पूरे मामले में सीएमएस अर्जुन भार्गव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि जिला अस्पताल के डाक्टरों द्वारा मरीज को बचाने की लागातार कोशिश की गई, लेकिन जिस निजी हॉस्पिटल से महिला रेफर हुई थी वहां ही उसकी हालत खराब हो गई थी।  










संबंधित समाचार